Kushinagar : गंडक नदी में कूदकर किशोरी ने दी जान । खाना बनाने को लेकर मां से हुई थी अनबन |
15 साल की इकलौती बेटी शालू थी | जो कक्षा सात में पढ़ती थी।
कुशीनगर | मामला कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र का है | थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा गांव के मठिया टोला निवासी प्रमोद पैर से दिव्यांग हैं। वह टेंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनकी मदद के लिए उनकी पत्नी नीरा भी साथ में जाती हैं। उनकी एक 15 साल की इकलौती बेटी शालू थी। जो कक्षा सात में पढ़ती थी।
खाना बनाने के लिए मां ने डांटा था, इकलौती बेटी थी |
शालू का खाना बनाने को लेकर सुबह मां से कुछ अनबन हो गई थी। खाना बनाने में लेट होने की वजह से मां ने शालू को थोड़ी डांट लगा दी |
इसी से नाराज होकर थोड़ी देर बाद वह घर से अकेली साहबगंज चौराहे की तरफ आ गई। पास में ही कप्तानगंज-रामकोला रोड पर पुल से गंडक नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने देखा तो शोर मचाया और पुलिस को इस घटना की सूचना दी |
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। लगभग दो घंटे बाद शव को बाहर निकाला जा सका।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Kushinagar) के लिए भेज दिया है।
Also Read : ब्रजेश पाठक ने प्राइवेट अस्पतालों में पांच से 10 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट : मनोज ओझा , कुशीनगर