देवरिया | अहमदाबाद में काम करने गए मजदूर की जयपुर में इलाज के दौरान मौत

0 387

बरहज/ देवरिया | बरहज के पटेल नगर निवासी बबलू राजभर पुत्र उदय राजभर अहमदाबाद में कंस्ट्रक्शन कंपनी में दो महीने पूर्वक काम करने के लिए अहमदाबाद गया था। कुछ दिन काम किया किन्तु अचानक तबियत खराब होने पर अपने चाचा जगदम्बा राजभर के साथ घर आने के लिए अहमदाबाद स्टेशन आया अहमदाबाद ट्रेन से उसके चाचा जगदम्बा शनिवार को ट्रेन से लेकर आ रहे थे कि रविवार को अचानक जयपुर में रात पेट में दर्द होने के जगदम्बा ने रेलवे पुलिस की सहायता से जयपुर में उतारा और हॉस्पिटल में भर्ती कराया किन्तु इलाज के दौरान बबलू राजभर की मौत हो गयी ।

शव को एम्बुलेंस से बरहज उसके घर लाया गया और मौत की खबर आग की तरह फैल गयी पूरा पटेल नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है |

बबलू मिलनसार व्यक्ति था पांच भाइयों में विनोद ,मनोज, रामसूरत, राजेश बड़ा था। बबलू की 6 वर्ष पूर्व शादी चंदा देवी से हुआ था इसके 3 पुत्र विजय 5 वर्ष ,आदित्य 3 वर्ष ,अनामिका 1 वर्ष है जिनका पालन पोषण बबलू करता था और रोजी रोटी के लिए वह अहमदाबाद कमाने गया था। बबलू की मौत पर पत्नी चंदा देवी तथा मां मीरा देवी तथा परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

यह भी पड़ेश्रीकांत त्यागी पर चौतरफा शिकंजा, बुलडोजर के बाद GST का छापा

 

संवाददाता – पवन पाण्डेय , देवरिया |

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.