Chinese Foreign Minister Wang Yi : चीन से गतिरोध के बाद पहली बार दिल्ली पहुचेंगे चीन के विदेश मत्रीं , आज 11 बजे जयशंकर से करेंगे मुलाकात
Chinese Foreign Minister Wang Yi : चीन के विदेश मंत्री वांग यी गुरुवार को भारत पहुंच गये है . शुक्रवार को उनके एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से 11 बजे मिलेंगे. मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच गतिरोध शुरू होने के बाद चीन के किसी वरिष्ठ नेता की ये भारत की पहली यात्रा की गई है . यात्रा का प्रस्ताव चीन की ओर से आया था और वांग चार देशों की अपनी यात्रा करना चाहते थे नेपाल, भूटान और बांग्लादेश . नेपाल के ‘काठमांडू पोस्ट’ ने कुछ दिन पहले बताया था कि वांग दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर 26 मार्च को नेपाली राजधानी पहुंचगे. इससे पहले भारत ने ओआईसी की बैठक में चीन के जम्मू कश्मीर पर दिए गए बयानों को अनावश्यक बताते हुए इंनकार कर दिया है ।
पिछले डेढ़ साल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और वांग ने पूर्वी लद्दाख में तनाव को कम करने के लिए मॉस्को और दुशांबे में कई दौर की बातचीत हुई है . सितंबर 2020 में, जयशंकर और वांग ने शंघाई सहयोग संगठन के एक सम्मेलन के इतर मास्को में व्यापक बातचीत हुई थी । दोनो के बीच कई बातचीत हुई है । बातचीत का मकसद बार्डर पर से सैनिको को हटाया जाए और सीमा विवाद के निर्णय ना पर अंकुश लगाया जाए । सभी प्रोटोकॉल का पालान किया जाए ।
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल