ladakh News : दुख की खबर ,लद्दाख में 26 जवानों को ले जा रहा वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 की हुई मौत

0 391

New Delhi : लद्दाख क्षेत्र में 26 सैनिकों को लेकर जा रहा वाहन गुरुवार को श्‍योक नदी में गिर गया है , हादसे में सात सैनिकों के मौत की बात सामने आई है . सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक, ’26 जवानों का एक दल परतापुर के ट्रांजिट कैंप से सब-सेक्टर हनीफ के फॉरवर्ड एरिया को रवाना हो रहा था । करीब 9 बजे थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से फिसल कर नदी में गिर गया . यह वाहन करीब 50-60 फीट गिरने के अनुमान है सभी 26 जवानों को निकालकर परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल ले गये जिसके बाद लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर गई ।
साथ ही उन्होंने बताया, ’26 में से अब तक 7 की मै अन्य जवानों को भी गंभीर चोटें भी आई है

 

ये भी पढ़ें – Corona Update today: महज 3 दिन में रोजाना कोरोना के मामले हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 2700 नए मामले

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.