लखनऊ: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को देख आपकी धड़कन भी तेज हो जाएगी। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की है। जहां रकेहटी में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में एक बच्ची अचानक चलते झूले से नीचे गिरने लगती है, लेकिन वह बीच में ही झूले पर अटक जाती है। जैसे ही झूला थोड़ा चलता है तो बच्ची को देखकर आस-पास मौजूद लोगों में भगड़द और चीख-पुकार मच जाती है। इस वायरल वीडियो को देखकर आपके दिल की धड़कन भी तेज हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार यह घटना लखीमपुर खीरी में निघासन क्षेत्र के रकहटी गांव में आयोजित झोलहू मेले का है। बताया जा रहा है कि मेले में प्रशासन की अनुमति के बिना ही झूला लगाया गया था। इस प्रशासनिक लापारवाही के कारण न केवल लोगों की जान को खतरा हो रहा है, बल्कि ये घटना मेले के आयोजकों की गैर-जिम्मेदाराना रवैये को भी उजागर कर रही है।
घटना का वायरल वीडियो
इस घटना के वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बच्ची चलते झूले से अचानक गिर जाती है और झूले पर ही लटक जाती है। जब लोगों का ध्यान बच्ची पर जाता है तो पूरे मेले में हंगामा मच जाता है।
लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में बड़े झूले से बड़ा हादसा होते हुए बाल बाल बच गया। झूला एन्जॉय कर रही लड़की अचानक ही सैंकड़ो फिट की ऊंचाई से गिर गई। गिरते समय लड़की ने झूले के एंगल को पकड़कर अपनी जान बचाई। काफी देर तक लड़की लटकी रही। लोगो ने… pic.twitter.com/jp7dSulGDQ
— Balram,Jatav (@BmjJatav) December 5, 2024
लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि बच्ची ने गिरते समय झूले के एंगल को पकड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं काफी देर तक बच्ची ऐसे ही झूले पर लटकी रही। जैसे तैसे करके मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि पुलिस और तहसील प्रशासन की मिलीभगत से झूले का संचालन किया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार इंतजाम नहीं किया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।