‘लखपति दीदी’ जिन्हें PM ऑफिस से आया बुलावा तो लेटर देखते ही खुशी से झूम उठीं

0 91

बाराबंकी: लाल किले पर 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बाराबंकी की लखपति दीदी शामिल होंगी. लखपति दीदी को PM कार्यालय की ओर से इस कार्यक्रम में आने का न्योता मिला है. बाराबंकी की इस लखपति दीदी ने बिजली विभाग को करोड़ों रुपए का कलेक्शन कराते हुए विभाग को फायदा पहुंचाया है. दीदी के इस काम को देखते हुए विभाग के ओर लाखों रुपयों का इनाम भी दिया गया है और अब इनको लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने का मौका मिला है.

दिल्ली के लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जाने के लिए उत्तर प्रदेश से आठ लखपति दीदियों को चयनित किया गया है. इन आठ दीदियों में बाराबंकी की विद्युत सखी राजश्री शुक्ला का नाम भी शामिल है. राजश्री अपने पति हिमांशु त्रिवेदी के साथ दिल्ली पहुंचेंगी. दोनों की शादी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान हुई थी. शादी के बाद भी राजश्री ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी और उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा किया.

इसी के साथ-साथ राजश्री स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़कर काम करने लगीं. वहीं, कुछ साल बाद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के मिशन से जुड़कर विद्युत सखी बन गई थीं. इसी दौरान उन्होंने तीन सालों में करीब 42,593 उपभोक्ताओं के बिजली के बिल जमा कराएं, जिससे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को 8.86 करोड़ रुपए का राजस्व मिला. इसी के बाद बिजली विभाग की तरफ से राजश्री को कमीशन के तौर पर 11.48 लाख रुपए मिले.

इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए अब राजश्री को दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है, जिससे राजश्री और उनके पति दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे हैं. राजश्री का कहना है कि हम किस्मत वाले हैं, जो हमें 15 अगस्त पर लाल किले के कार्यक्रम में जाने का मौका मिला है. आगे राजश्री कहती हैं कि मेहनत के दम पर करोड़ों रुपयों का बिल जमा कराया है, जिसके चलते सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व मिला है. निमंत्रण मिलने के बाद से ही दोनों के परिवारों में खुशी की लहर है. वहीं, गांव के लोग भी दिल्ली से आमंत्रण आने के बाद से ही काफी खुश नजर आ रहे हैं. आमंत्रण देने को लेकर दोनों ने सरकार का धन्यवाद भी किया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.