इंफाल: मणिपुर में आर्मी कैंप के पास भूस्खलन हुआ है. इसमें 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मणिपुर में यह भूस्खलन नोनी जिले में हुआ है। तुपुल रेलवे स्टेशन के पास भारतीय सेना की 107 प्रादेशिक सेना का कैंप था। भूस्खलन में वह स्थान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। अब तक 6 जवानों के शव निकाले जा चुके हैं और 55 के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
टेरिटोरियल आर्मी ने फिलहाल दो लोगों की मौत की जानकारी दी है। ग्रामीणों ने एक बच्चे सहित पांच लोगों के लापता होने की सूचना भी दी है। इसके साथ ही रेलवे स्टाफ में से 6-7 लोग लापता भी हैं। कुल 55 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
वहीं, भूस्खलन के बाद मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सीएम एन बीरेन सिंह ने भूस्खलन की जांच के लिए आपात बैठक बुलाई है. फिलहाल वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने बताया है कि इलाके में एंबुलेंस और डॉक्टरों को भेज दिया गया है.