लश्कर-ए-तैयबा ने तीन आतंकवादियों को सरकारी काम में दखल डालने का दिया था टास्क, सेना ने धर दबोचा

0 93

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तीन आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और 5 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं. तीनों आतंकवादियों पर दो अलग-अलग आतंकी ऑपेरेशन में शामिल होने के सबूत हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने सेना के 28 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर कुपवाड़ा में लस्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी लस्कर-ए-तैयबा कमांडर गुलाम रसूल उर्फ राफिया रसूल के इशारों पर काम कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें शतमुक्कम की ओर जाते वक्त पकड़ा. गिरफ्तार आतंकियों के नाम जुबैर अहमद शाह पीरजादा और पीरजादा मुबाशिर यूसुफ है, दोनों शतमुक्कम के रहने वाले हैं.

जानकारी है कि आतंकियों (Terrorist) के पास से लगभग 5 हैंड ग्रेनेड और तीन मोबाइल फोन बरामद की गई है. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि पकड़े गए आतंकियों को उनलोगों को टार्गेट करने के लिए कहा गया था जो सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने में शामिल हैं. दोनों आंतकियों ने अपने हैंडलर को अपने टार्गेट की तस्वीरें भी भेजी थी.

इसके अलावा कुपवाड़ा पुलिस ने 47 आरआर (बिहार) के साथ मिलकर विश्वसनीय सूचना पर मिलने के बाद गमुल्ला शालपोरा इलाके में एक ज्वाइंट चेक पोस्ट बनाया और गाड़ियों की तलाशी ली. इस दौरान एक गाड़ी में एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया. गाड़ी में बैठे व्यक्ति का नाम जहूर अहमद खान है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.