Covid -19 कोरोना हुआ खत्म 1,000 से कम मिले नए केस, एक्टिव मामले 714 दिनों में सबसे कम

0 490

Covid -19 : भारत में कोरोना को छोड़कर जा रहा है , पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के केवल 913 नए मामले आए है । लगभग दो साल के बाद देश में इतने कम केस सामने आए है । इससे पहले 18 अप्रैल 2020 को 1000 कोरोना केस मिले है ।

ये भी पढ़े Share Market : शेयर बाजार में जबरदस्त छलांग , सेंसेक्स में आया 1300 अंकों का उछाल, निफ्टी हुई 18000 के पार

भारत में इस समय 12,597 ऐक्टिव केस मिले है , जो कि दो साल में सबसे कम हैं । इससे पहले 18 अप्रैल 2020 को 13 हजार सक्रिय मामले थे बीते एक दिन में जहां कु 913 नए केस रिपोर्ट हुए वहीं कोरोना की वजह से 13 लोगों की जान गई थी । सोमवार को 1316 लोग संक्रमणमुक्त हुए। 727 दिनों में यह सबसे कम मौत के आकड़े है । 8 अप्रैल 2020 के बाद कोरोना ने इससे कम जान नहीं ली।

ये भी पढ़े Lakhimpur kheri case : SIT ने दो बार यूपी सरकार से आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने को कहा

 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.