PM Awas Yojana की लिस्ट जारी,अभी देखें अपना नाम,ये है तरीका

0 244

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत केन्द्र सरकार लोगों को अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए सब्सिडी मुहैया कराती है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि घर बनकर तैयार हो गया है और संबंधित बैंक या वित्तीय संस्थान को आप लगातार ईएमआई का भुगतान भी कर रहे हैं परंतु आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई केसों में ऐसा होता है कि एक ही प्लॉट पर बने दो अलग- अलग मकानों में से किसी एक पर सब्सिडी का लाभ मिल रहा है और दूसरे पर नहीं.

ऐसे में आपको अपने स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है. अगर आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया था और वर्ष 2022-23 के लिए जारी हुई नई लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो हम आपको यहां लिस्ट चेक करने का प्रोसेस बता रहे हैं. यहां आप कुछ आसान से स्टेप फ़ॉलो कर जानकारी हासिल कर सकते हैं…

ऐसे चेक करें पीएम आवास योजना का स्टेटस

1. इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

2. यहां ‘Citizen Assessment’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर Click करिए.

3. नया पेज खुलेगा, जिस पर ‘Track Your Assessment Status’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर Click करिए.

4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और स्टेटस चेक करने के लिए मांगी गई जानकारी भरें.

5. इसके बाद राज्य,जिला और शहर का चयन करके Submit कर दीजिए. आपके आवेदन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर होगा.

पीएम आवास योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर विजिट करें.

2. वेबसाइट के ऊपर आपको ‘Citizen Assessment’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर Click करें.

3. यहां आपके सामने कई विकल्प मौजूद होंगे. आप अपने रहने के हिसाब विकल्प का चयन करें.

4. इसके बाद आप अपना आधार नंबर दर्ज करें और चेक पर Click करें.

5. इसके बाद एक ऑनलाइन फार्म खुलेगा जिसमें आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी.

6. मांगी गई जानकारी आवेदन में दर्ज करने के बाद आप एक बार इसे अच्छे से पढ़ लें. संतुष्ट होने पर Submit कर दें.

7. Submit करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक नंबर मिलेगा. इसका प्रिंट निकालकर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

किसे मिलता है इस योजना का लाभ

ऐसे व्यक्ति जिनके पास रहने के लिए आवास नहीं है और उनकी सालाना आमदनी भी 3 लाख रुपए से कम है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए सरकार द्वारा किस्तों में 2.50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. पहली किस्त 50 हजार रुपए, दूसरी किस्त 1.50 लाख तो वहीं तीसरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपए दिए जाते हैं. कुल 2.50 लाख रुपए में से 1 लाख रुपए राज्य सरकार देती है जबकि डेढ़ लाख की सब्सिडी केन्द्र सरकार देती है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.