Lockdown 2022 : India में फिर से लगेगा lockdown , तेजी से बढ़ रहे है केस
Lockdown : जब -जब ऐसा लगने लगता है सब ठिक हो गया , तब -तब कोरोना वायरस दस्तक देकर बता देता है खतरा सिर्फ टला था खतम नही हुआ है । कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और ये चौथी लहर साबित हो सकती है । 18 अप्रैल के देश में 1247 केस सामने आए । वही 19 को 2067 केस सामने आए , 20 अप्रैल को 2380 केस सामने आए और 21 अप्रैल को 2451 केस आए । अब सख्ती तो फिर से चालू हो गयी है लेकिन जिस तरिके से केस बढ़ रहे है लग रहा है की देश में फिर से Lockdown लगाने की नौबत आ जाएगी ।
बीते 24 घंटों में 2500 से अधिक लोग संक्रमित, सक्रिय मरीज 15 हजार के पार हो गयो है भारत में कोरोना एक बार फिर से तेजी से पैर पसारने लगा है। बढ़ते संक्रमण ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। वहीं कई राज्यों में एक बार फिर से मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2527 मामले सामने आए हैं जिसने की लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस दौरान 33 लोगों की मौत भी हुई।हालांकि, 1,656 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या भी बढ़कर 15,079 हो गई जो कि चिंता का विषय है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,22,149 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,17,724 लोग स्वस्थ भी हुए।
कुल मामले: 4,30,54,952
सक्रिय मामले: 15,079
कुल रिकवरी: 4,25,17,724
कुल मौतें: 5,22,149
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,46,72,536′
ये भी पढ़े – Shivpal Yadav News:सपा से अनबन के बीच शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में की आजम खान से खास मुलाकात
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल