18वीं लोकसभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है. चुनाव आयोग ने कहा 7 चरणों में लोक सभा चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को 102 सीटों पर पहले चरण के चुनाव होंगा. वहीं दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा. वहीं 4 जून को लोकसभा के नतीजें आएंगे. साथ ही लोकसभा के साथ 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे
लोकसभा चुनाव की तारीखों से जुड़ी बड़ी बातें
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल वोटर- 97 करोड़ हैं
चुनाव आयुक्त ने बताया कि 18वीं लोकसभा चुनाव में 85 लाख महिला नए वोटर्स हैं.
100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 18 हजार हैं.
फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या 1.98 करोड़ हैं
18 वीं लोकसभा चुनाव में 82 लाख वोटर्स 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं.
चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि 85 साल की उम्र के वोटरों और दिव्यांगों से घर जाकर चुनाव आयोग वोट लेगा. नॉमिनेशन से पहले देश भर में ऐसे वोटर्स को फॉर्म 12 वोट के लिए आयोग द्वारा पहुंचाया जाएगा.
चुनाव में मतदान करने वाले 21.5 करोड़ 18/27 वर्ष के बीच हैं.
88.4 लाख दिव्यांग वोटर
18वीं लोकसभा चुनाव में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.
चुनाव में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10.5 लाख पुलिस स्टेशन हैं.
जानकारी दी गई है कि 13.4 लाख ऐसे वोटर जिनकी आयु 1 अप्रैल को 18 साल हो रही हैं उनको एडवांस में जोड़ लिया गया.
चुनाव आयुक्त ने कहा चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयुक्त ने जानकारी दीं कि 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है.
26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे
4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे
ओडिशा में 20 मई को चुनाव होंगे
7 चरणों में लोक सभा चुनाव होंगे
4 जून को लोकसभा के नतीजें आएंगे
19 अप्रैल को पहला चरण, 102 सीटों पर होगा चुनाव
26 अप्रैल को दूसरा चरण,89 लोकसभा सीट
7 मई को तीसरा चरण, 94 लोकसभा सीट
पांचवा चरण 20 मई, 49 लोकसभा सीट
महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर में 5 चरण में चुनाव होंगे
ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड में 4 चरण में चुनाव होंगे
यूपी, बिहार , पश्चिम बंगाल में 7 चरण में चुनाव होंगे
राजिस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर में 2 चरण में चुनाव होंगे
छठा चरण-57 सीट, 25 मई
सातवां चरण- 57 सीट, 1 जून
दिल्ली, गोवा, गुजरात में एक चरण में चुनाव होगा
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा