जोधपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने के लिए तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की मंशा से शुक्रवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा रतनलाल योगी के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी हिमांशु कच्छवाहा एवं स्वीप टीम के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटियानाडी एवं आंगनवा में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली, मतदाता शपथ एवं पोस्टर मेकिंग प्रमुख रहे।
हिमांशु कच्छवाहा ने बताया कि हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में भागीदार बनाने का है। स्वीप टीम सदस्यों ने गैस एजेंसी के वाहनों पर पोस्टर लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उर्मिला कुलदीप, बजरंग, सरिता एवं स्टाफ नरेश, दिनेश, अनिल, महावीर सिंह का सक्रिय सहयोग रहा।