Loksabha Election 2024: BJP ने जारी की दूसरी सूची, 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

0 179

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी।

भाजपा ने नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, करनाल से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, सिरसा से अंशोक तंवर, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, धारवाड़ से प्रहलाद जोशी, हावेरी से पूर्व सीएम बसवराज बोम्मायी, बेंगुलरु साउथ से तेजस्वी सूर्या और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया है।

इसके अलावा मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीड़ से पंकजा मुंडे, गढ़वाल से अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है। भाजपा ने दूसरी लिस्ट में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।

यहां देखें 72 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट-

Image

Image

Image

Image

इसके पहले भाजपा ने 195 उम्मीदवारों वाली पहली सूची जारी की थी। उस सूची में पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.