मई माह के पहले दिन ही बदले LPG के दाम जानिए आपके शहर का भाव

0 121

नई दिल्ली: आज से नए महीने यानी मई की शुरुआत हो गई है. जैसा की हर माह की शुरुआत में कुछ बड़े परिवर्तन देखने के लिए मिलते है , वैसे ही इस बार भी पहली तारीख से कुछ नियम भी चेंज हो चुके है रसोई गैस की कीमतों में कटौती और भी ज्यादा तेजी से की गई है. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से लेकर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से जुड़े नियमों में हुए परिवर्तन आज से लागू होने जा रहे हैं. ये ऐसी चीजें जो सीधे आपके फाइनेंस से जुड़ी हैं, तो जान लीजिए एक मई से होने वाले चार बड़े बदलाव के बारें में…

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव: हर माह की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य भी तय करती है. कंपनियों ने इस महीने भी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 171 रुपये तक की कटौती कर दी गई है. पटना, रांची से लेकर चेन्नई तक कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता हुए हैं. आज से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर का मूल्य 1856.50 रुपये हो गई है. जिसके पूर्व एक अप्रैल को सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की थी.

GST के नियमों में बदलाव: एक मई से कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा परिवर्तन देखने के लिए मिल रहा है. नए नियमों का कहना है कि, अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए साक दिनों के अंदर ट्रांजेक्शन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना पड़ता है. इसे अनिवार्य बना दिया गया है. अभी तक इस काम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं थी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.