लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा कोतवाली में तैनात सिपाही रिंकू गौतम की पत्नी 26 वर्षीय बृजेश कुमारी का शव शुक्रवार सुबह फंदे से लटका मिला. हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ब्रजेश कुमारी ने किन परिस्थितियों में फांसी लगा ली या उसके साथ कोई अप्रिय घटना हुई? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बदायूं निवासी ब्रजेश कुमारी की शादी साल 2015 में रिंकू गौतम के साथ हुई थी। जो एक सैनिक है। रिंकू दुबागा थाने में तैनात है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे ब्रजेश कुमारी का शव दुपट्टे के सहारे खिड़की से लटका मिला। इंस्पेक्टर अनिल प्रकाश सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिला के परिवार को सूचित कर दिया गया है.
परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि मातृ पक्ष की ओर से कोई शिकायत प्राप्त होती है। इसलिए उसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.