लखनऊ: मरीज बजाता रहा घुंघरू, डॉक्टरों ने कर दी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

0 115

बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार को ओटी की टेबल पर बुजुर्ग को पूरी बेहोशी देने के बजाय सुन्न कर ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी हुई। इस दौरान मरीज ओटी टेबल पर घुंघरू बजाता रहा। न्यूरो सर्जन डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि 79 वर्षीय रमेश चंद्र शुक्ला के दिमाग के बाएं हिस्से में ट्यूमर था। यह हिस्सा दाहिने हाथ-पैर और बोलने को नियंत्रित करता है। ट्यूमर दिमाग के हिस्से को दबा रहा था, जिससे दिक्कत बढ़ रही थी। डॉ. तिवारी ने बताया कि मरीज की उम्र ज्यादा थी। ऐसे में पूरी बेहोशी में ऑपरेशन करने से हाथ-पैर में फालिस पड़ने या आवाज जाने का खतरा था। इस कारण आधी बेहोशी व सुन्न करके ऑपरेशन किया।

इस दौरान मरीज के दाहिने हाथ-पैर में घुघरू बांधकर बजवाई गई। ऑपरेशन के बाद मरीज आईसीयू में है। बलरामपुर अस्पताल में करीब साढ़े तीन घंटे चला ऑपरेशन मुफ्त हुआ, जबकि निजी अस्पताल में करीब दस लाख रुपये का खर्च बताया गया था।

चुनौती भरा था ऑपरेशन
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया यह ऑपरेशन चुनौती भरा था। मरीज की उम्र काफी अधिक थी। इसके अलावा वह दिल, किडनी व चेस्ट की बीमारियों से भी ग्रस्त थे। दवाओं से सभी बीमारियों को काबू में करने के बाद ऑपरेशन किया गया।

ऑपरेशन टीम में ये रहे शामिल
डॉ. एमपी सिंह, डॉ. एएस चंदेल, डॉ. बीबी भट्ट, डॉ. शुभम, डॉ. गार्गी शुक्ला और नर्स निर्मला मिश्रा, उर्मिला सिंह, सुमन शुक्ला, दया व ओटी स्टाफ गिरीश, कृष और ऋषि।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.