लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का हुआ ट्रांसफर, एसबी शिरोड़कर के हाथों होगी राजधानी की कमान

0 311

लखनऊ: प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है। हर एक विभाग में ट्रांसफर हो रहे हैं। वहीं, कुछ अधिकारियों को उनकी लापरवाहियों के चलते भी हटाया जा रहा है। रविवार की रात पुलिस विभाग में 7 आईपीएस अफसर के ट्रांसफर किये गए। जिसमें कानपुर व लखनऊ के कमिश्नर को बदल दिया गया है। लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर व कानपुर कमिश्नर विजय कुमार मीणा की कुर्सियां बदल गई हैं। अब राजधानी की कमान अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना रहे एसबी शिरोड़कर के हाथों में होगी। वहीं, डीके ठाकुर को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया। डीके ठाकुर को पुलिस आयुक्त से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक (प्रतीक्षारत) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया।

7 आईपीएस अफसर के हुए तबादले
जिन आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं उसमें अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) रहे एसबी शिरोडकर को पुलिस आयुक्त, लखनऊ कमिश्ररेट बनाया गया। अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय रहे बीपी जोगदण्ड को पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर कमिश्नरेट पद पर तैनाती दी गई। इसके अलावा, लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर व कानपुर कमिश्नर विजय कुमार मीणा को पुलिस आयुक्त से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक (प्रतीक्षारत) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया। साथ ही, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड्स विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी बनाया गया।

अधिकारी का नाम व बैच / वर्तमान तैनाती / नवीन तैनाती
• एस0बी0 शिरोडकर, आईपीएस आरआर-93 —- अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना, उ०प्र० लखनऊ / पुलिस आयुक्त, लखनऊ कमिश्ररेट।

• बी0पी0 जोगदण्ड, आईपीएस आरआर-91 / अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, उ०प्र० लखनऊ / पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर कमिश्नरेट।

• डी0के0 ठाकुर, आईपीएस आरआर-94 / पुलिस आयुक्त, लखनऊ कमिश्नरेट / अपर पुलिस महानिदेशक, (प्रतीक्षारत), मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ।

• विजय कुमार मीना, आईपीएस आरआर-96 / पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर कमिश्नरेट / अपर पुलिस महानिदेशक, (प्रतीक्षारत) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ।

• विजय कुमार, आईपीएस आरआर-88 / पुलिस महानिदेशक, होमगार्ड्स, उ०प्र० लखनऊ / पुलिस महानिदेशक, सी०बी०सी०आई०डी०, उ०प्र० लखनऊ।

• गोपाल लाल मीना, आईपीएस आरआर-87 / पुलिस महानिदेशक, सी०बी०सी०आई०डी०, उ०प्र० लखनऊ / पुलिस महानिदेशक, कोऑपरेटिव सेल, उ०प्र० लखनऊ।

• विजय कुमार मौर्य, आईपीएस आरआर-90 / पुलिस महानिदेशक, लॉजिस्टक, उ०प्र० लखनऊ / पुलिस महानिदेशक होमगार्ड्स, उ०प्र० लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक, लॉजिस्टक, उ०प्र० लखनऊ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.