Magh Purnima 2025: घर में पाना चाहते हैं आप माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ स्नान का फल, तो करें ये खास उपाय
Magh Purnima 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का दौर चल रहा है वहीं पर इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। मौनी अमावस्या पर जहां व्यवस्था चरमरा गई थी वहीं पर बसंत पंचमी के स्नान में हालात थोड़ें शांत रहें लेकिन माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए फिर भीड़ तेज हुई है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग स्नान का फल पाने के लिए पहुंच रहे है। अगर आप भीड़ होने की वजह से स्नान के लिए नहीं जा पा रहे है तो घर में इन तरीकों से स्नान का फल पा सकते है।
जानिए माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त
आपको बताते चलें कि, महाकुंभ में अमृत स्नान का महत्व होता है वहीं पर इसका शुभ मुहूर्त भी है
पूर्णिमा तिथि की शुरूआत- 11 फरवरी, 2025 शाम 6.55 मिनट पर होगी.
पूर्णिमा तिथि का अंत 12 फरवरी, 2025 को शाम 7.22 मिनट पर होगी.
तिथि के अनुसार माघ पूर्णिमा 12 फरवरी, 2025
इन उपायों से घर में पाएं स्नान का पुण्य फल
आपको बताते चलें कि, महाकुंभ का पुण्य फल पाना चाहते हैं आप और आज माघ पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम नहीं पहुंच पाएं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां पर घर में ही आप महाकुंभ जैसा अमृत स्नान का लाभ पा सकते है। इस खास मौके पर आप अपने घर में महाकुंभ के जल को नहाने के पाने में डाल पर स्नान कर सकते हैं।
अगर आपके पास महाकुंभ का पवित्र त्रिवेणी संगम का जल नहीं है तो आप पवित्र गंगा जल को भी पानी में डाल कर स्नान कर सकते हैं. घर में स्नान के बाद भगवान विष्णु, शिव और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना अवश्य करें और उनका ध्यान करें।
माघ पूर्णिमा पर स्नान करने से पापों से मिलती है मुक्ति
आपको बताते चलें कि, साल 2025 में महाकुंभ में ही माघी पूर्णिमा का महत्व होता है इस दिन माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रृद्धालु प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम पर गंगा, यमुना तथा सरस्वती नदी पर पवित्र स्नान, दान-दक्षिणा करने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। धर्म ग्रंथ के अनुसार, माघ पूर्णिमा को खास बताया गया है कहते हैं कि, स्कंद पुराण के अलावा अन्य हिंदू धर्म के ग्रंथों में भी माघ पूर्णिमा को बहुत खास बताया है. इस दिन कल्पवास की समाप्ति होती है। कहते हैं कि, माघ पूर्णिमा पर अगर कोई स्नान करता है तो उसे पाप और दोषों से मुक्ति मिलने लगती है।