महाकुंभ: नाविकों की हुई बल्ले-बल्ले, मिलेगा नाव का पैसा और इंश्योरेंस

0 257

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सफलतापूर्ण समापन के बाद नाविकों के योगदान की सराहना की. इस दौरान सीएम ने उनके लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की. सीएम ने बताया कि नाव चालकों को सरकार विशेष सुविधा देगी, जिसके लिए पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. सरकार नाविकों को नाव के लिए पैसा और 5 लाख रुपए तक बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध कराएगी.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ मेले में करीब 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. इस दौरान प्रशासन ने बहुत ही मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाहन किया है. महाकुंभ के समापन के बाद सीएम ने महाकुंभ में विशेष भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया. त्रिवेणी संकुल में नाविकों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के भव्य, दिव्य और सफल आयोजन में नाविकों के योगदान की सराहना की साथ ही उनके लिए कई तरह की महत्वपूर्ण भी की.

सीएम ने सबसे पहले नाविकों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान पूरा परिसर भारत माता की जय, गंगा मैया की जय और हर-हर गंगे के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से निषादराज ने त्रेता युग में भगवान श्रीराम को गंगा पार कराई थी, आज भी उसी परंपरा को हमारे नाविक निभा रहे हैं. सीएम ने कहा कि पहली बार करोड़ों लोगों ने एक साथ संगम में स्नान किया. इसमें नाव चालकों की विशेष भूमिका रही है.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने निषाद समाज और नाविकों के कल्याण के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कोष से एक योजना के तहत नाविकों के लिए नाव उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए पहले नाविकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले नाविकों को ना सिर्फ नाव के लिए सीएम फंड से पैसा मिलेगा, बल्कि आयुष भारत योजना के तहत 5 लाख का बीमा कवर भी मिलेगा. नाव संचालन से जुड़े लोगों को विशेष सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए ट्रेनिंग सुविधा भी उपलब्ध कराएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.