यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों का तबादला, नवनीत सहगल से छिना विभाग

0 363

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात 16 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता समेत कई अफसरों के नाम इसमें शामिल हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को गृह एवं गोपन के साथ सूचना की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

योगी सरकार ने शासन के कई अधिकारियों की ताकत कम कर दी है। वहीं कई अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर उन्हें ताकतवर बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल को खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, सूचना एवं जनसंपर्क, रेशम तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग से अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग के पद पर भेज दिया गया है। मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, महानिदेशक पर्यटन के साथ ही धर्मार्थ कार्य विभाग भी दिया गया है। धर्मार्थ कार्य विभाग अवनीश अवस्थी के पास था। अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए हैं।

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को प्रोटोकॉल एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के साथ ही गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिमांशु कुमार को समाज कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग, निदेशक जनजाति विकास के पद से स्थानांतरित करते हुए प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के पद पर भेजा गया है।

प्रतीक्षारत पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. हरिओम को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग से प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक जनजाति विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर भेजा गया है। मोनिका यश गर्ग को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं मुस्लिम वक्फ विभाग के पद पर तैनात किया गया है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ चल रही खींचतान के बीच अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से स्थानांतरित कर अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के पद पर भेजा गया। महेश कुमार गुप्ता को अपर मुख्य सचिव राज्यपाल के पद से स्थानांतरित करते हुए अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के पद पर नवीन तैनाती मिली है।

आईएएस अफसर कल्पना अवस्थी को प्रमुख सचिव खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से प्रमुख सचिव राज्यपाल के पद पर भेजा गया है। वरिष्ठ आईएएस अफसर अरविंद कुमार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक, एनआरआई विभाग के साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश कुमार सिंह-प्रथम को प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं तथा महानिदेशक कारागार के पद पर नवीन तैनाती मिली है।

मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग से कृषि उत्पादन आयुक्त अपर मुख्य सचिव पंचायती राज उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के पद पर भेजा गया। मनोज कुमार सिंह के पास अब ग्रामीण विकास विभाग नहीं है। सुधीर महादेव बोबडे को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद मुख्यालय उत्तर प्रदेश शासन से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर भेजा गया है। दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला को अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.