यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 IAS अधिकारियों का तबादला, विशाख जी बने कानपुर के नए डीएम

0 366

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कानपुर हिंसा के बाद सरकार ने नेहा शर्मा को हटा दिया है, इसलिए अब उनकी जगह विशाख जी संभालेंगे. अभी तक वे मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सरकार के आदेश के मुताबिक अब नेहा शर्मा को स्थानीय निकाय के निदेशक का प्रभार दिया गया है. वहीं कृष्णा करुणेश गोरखपुर के नए जिलाधिकारी होंगे, जबकि सूर्यपाल गंगवार को लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है. जबकि लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को उद्योग विभाग भेजा गया है.

योगी सरकार की इस सूची में कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर के साथ बलिया, अलीगढ़, बस्ती, जालौन, इटावा और फिरोजाबाद के जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. अलीगढ़ की डीएम रहीं सेल्वा कुमारी जे को कमिश्नर बरेली बनाया गया है. वहीं अब अलीगढ़ की कमान इंदर विक्रम सिंह संभालेंगे। कमिश्नर बरेली आर रमेश कुमार को कई शिकायतें मिलने के बाद हटा दिया गया है। गोरखपुर के नए डीएम कृष्णा करुणेश अब तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। जबकि गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को जीडीए वीसी का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

ये है अधिकारियों की लिस्‍ट
>>कृष्णा करुणेश-जिलाधिकारी गोरखपुर
>>विजय किरण आनंद- प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा
>>अनामिका सिंह-सचिव महिला कल्याण
>>सूर्यपाल गंगवार- जिलाधिकारी लखनऊ
>>अभिषेक प्रकाश- सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
>>विशाख जी-जिलाधिकारी कानपुर
>>भवानी सिंह-एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
>>अनुपम शुक्ला-विशेष सचिव ऊर्जा
>>सीलम साईं-सीडीओ जौनपुर
>>सेल्वा कुमारी जे-आयुक्त बरेली
>>सौम्या अग्रवाल-जिलाधिकारी बलिया
>>इंद्र विक्रम सिंह-जिलाधिकारी अलीगढ़
>>प्रियंका निरंजन-जिलाधिकारी बस्ती
>>चांदनी सिंह-जिलाधिकारी जालौन
>>अवनीश कुमार राय-जिलाधिकारी इटावा
>>श्रुति सिंह-सचिव चिकित्सा बनी
>>रवि रंजन-जिलाधिकारी फिरोजाबाद
>>नेहा शर्मा-निदेशक स्थानीय निकाय
>>शकुंतला गौतम-श्रम आयुक्त कानपुर
>>आर रमेश कुमार-प्रमुख सचिव, रेशम
>>राकेश कुमार सिंह द्वितीय-उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.