नई दिल्ली: आज छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के चुनाव पर मतदान होने वाला है। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीट सहित महाराष्ट्र की 13,पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है। आज बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया (X) अकॉउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा की, “लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाने वाले है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। मोदी ने खास कर महिला और युवा वोटरों से अपील करते हुए कहा की ‘मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में महिला और युवा वोटर्स बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।”बता दें, पांचवें चरण के चुनाव में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी आज मतदान होगा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं। इनके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा।
मतदाताओं की धीमी गति
पांचवें चरण में जिन सीट पर मतदान होगा उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास थी। मतदान की पूर्व संध्या पर, निर्वाचन आयोग ने रविवार को बताया कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ के मतदाताओं ने अतीत में मतदान के प्रति उदासीनता दिखाई है। पिछले चार चरणों में अब तक कुल 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी लिए वहां के शहरवासियों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
उम्मीदवारों के और भी बड़े चहरे
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं जिनमें राजनाथ सिंह (लखनऊ, उत्तर प्रदेश), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, उप्र) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल), लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) शामिल हैं। ओडिशा के 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान होगा, जहां बीजद अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उम्मीदवारों में शामिल हैं।