मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के परिवार पर इस समय दुखो का पहाड़ टूट चुका है। कल सुबह उनके पिता अनिल मेहता की उनकी छत की बिल्डिंग से कूदने की वजह से मौत हो गई है। महाराष्ट्रा पुलिस भी इस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही थी। मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत की असली वजह अब जाकर उनके पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में खुलकर सामने आई है।
एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता की मौत के बाद उनके शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। कपूर हॉस्पिटल में अनिल मेहता के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। जहाँ पर मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत की प्राथमिक रिपोर्ट में वजह मल्टीपल इंजरी बताई जा रही है। रिपोर्ट को फोरेंसिक लैब में भैजा गया है। बता दें कि कल रात 8 बजे के करीब अनिल मेहता की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ है। वहीं आज मलाइका अरोड़ा के पिता का अंतिम संस्कार किया गया है।