Manish Sisodia : छात्रो के स्टार्ट-अप विचारो पर बनेगी योजना , दिल्ली सरकार आज बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम आयोजित किया

0 433

New Delhi  : दिल्ली सरकार अपने स्कूलों के छात्रों द्वारा शुरू किए गए 100 से अधिक व्यावसायिक विचारों में निवेश की तलाश के लिए शनिवार, 5 मार्च को एक निवेश शिखर सम्मेलन और एक्सपो – बिजनेस ब्लास्टर्स का आयोजन किया । उप मुख्यमंत्री, जो दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं, Manish Sisodia को मुख्य अतिथि के रूप में वहा उपस्थित है । कार्यक्रम का आयोजन त्यागराज स्टेडियम में किया गया।
बिजनेस ब्लास्टर्स परियोजना कक्षा 11 और 12 के लिए ईएमसी पाठ्यक्रम का एक व्यावारिक रुप है , जहां छात्रों को एक विचार पर निर्माण करने के लिए बीज धन (प्रत्येक 2000 रुपये) दिया जाता है । और नये idea पीच किये जाते है ।

Also Read:- SHARE MARKET NEWS: निवेशकों के 3 दिन में डूब गए साढ़े 5 लाख करोड़ रुपये, रूस-यूक्रेन संघर्ष है बाजार पर हावी 

 

Manish Sisodia ने कहा कि बच्चे आज job को आसान विकल्प समझते है । अगर हर बच्चा JOB देखगा तो JOB देगा कौन ? हमें बच्चो के बिजनेस की सोच को बढ़ावा देना होगा । इस Program में कई Bussinessman मौजूद थे । जो नये ideas को पिच करने और invest करने आए थे । इस Program का उद्देश लोगो को बिजनेस कि ओर बढ़ावा देना है । इस Event में आए छात्रो के 100 से अधिक idea पिच करके उसे बिजनेस का रुप देना है ।

Also Read :- Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया ऐलान , संकट में फंसे लोगों को निकालने का किया निर्णय

उन्होंने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली सरकार(New Delhi) के स्कूलों में भविष्य को आने वाले CEO के रुप में खड़ा कर सकती है । और वे “भविष्य में APLLE, GOOGLE जैसी कंपनियां शुरू भी कर सकते है ।

रिर्पोट -शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.