Yeh Rista Kya kahlata hai:अक्षरा और आरोही की गाड़ी से नहीं मंजरी का एक्सीडेंट,सच सुनकर हो गए सब हैरान।

0 492

Yeh Rista Kya kahlata hai:यह रिश्ता क्या कहलाता है में चल रही है अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की रस्में। इसी बीच मंजरी के एक्सीडेंट का सच सामने आने बाद बिरलास और गोएन्कास हैरान हो गए है। बात इतनी बिगड़ गई थी की अभिमन्यु ने अक्षरा से शादी तक तोड़ दी थी।

बीते एपिसोड में हमने देखा की हर्ष, अक्षरा और आरोही से एक्सीडेंट के बारे में पूछता है। लेकिन अक्षरा अपनी बहन और उसके करियर को बचाने के लिए सारा इलज़ाम खुद पर ले लेती है। फिर पुलिस उसको लेकर जाने वाली होती है लेकिन अभिमन्यु आकर उसको बता देती है।

तब पुलिस एक बहुत बड़ा खुलासा करती है। दरअसल एक्सीडेंट के दिन अक्षरा और आरोही उस जगह से गुजरे जरूर थे, लेकिन एक्सीडेंट उनकी गाड़ी से नहीं हुआ था। उसके घर वापस आने के बाद उनका ड्राइवर भी वही गाड़ी लेकर उसी रस्ते से जाते है। एक्सीडेंट दरअसल ड्राइवर से हुआ था। पुलिस उसी को गिरफ्तार करने आई थी।

Also Read:-Ghaziabad : स्कूल बस हादसे में दो एआरटीओ और एक आरआई निलंबित ,सीएम योगी का कड़ा एक्शन

रिपोर्ट: अमृतरश्मि

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.