नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव चुनावी जीतने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे. छिंदवाड़ा पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ है. यहां पहुंचते ही उन्होंने चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. दरअसल, यहां उनकी मौजूदगी में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी (BJP) ज्वाइन किया. प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय ठाकुर, 7 पार्षद,16 सरपंच, जनपद सदस्य समेत कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि कोई आज आया है कोई कल आएगा. बीजेपी का बढ़ता परिवार इस बात का संकेत आज देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का समय चल रहा है.
सीएम मोहन यादव ने कहा, ”पूरे प्रदेश में जो हवा बही, उसी हवा का परिणाम है कि प्रदेश में 163 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. इसके लिए आपका आभार मानता हूं.” सीएम यादव ने कहा कि कोई भी योजनाएं बंद नहीं होगी, बीजेपी सरकार संकल्प पत्र पूरा करेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार थी और बहुत कुव्यस्थाएं थीं. मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश में 25 करोड़ की आबादी और प्रदेश में ढाई करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले है. यह गौरव का क्षण है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में कसर रह गई लेकिन इस बार हम मिलकर छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव जीतेंगे. छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ”प्रभु श्रीराम के पराक्रम का इससे अच्छा स्थान और कोई नहीं हो सकता. छिंदवाड़ा में दशहरा मने इससे ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नहीं.” सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित जनता को देखकर सीएम ने कहा कि जो हवा बह रही है जो जनता प्रेम लुटा रही है यह संकेत है कि बीजेपी छिंदवाड़ा समेत पूरे प्रदेश में जीत हासिल करेगी.
यूपी के बाद मध्य प्रदेश में बुल्डोजर की चर्चा जोरों पर है. छिंदवाड़ा में सीएम के रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में बुल्डोजर से सीएम का स्वागत किया. करीब 18 से अधिक जेसीबी वाहन पर खड़े होकर सड़क के दोनों ओर से कार्यकर्ताओ ने सीएम का स्वागत किया.