मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शान के मुंबई अपार्टमेंट में मंगलवार अचानक भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं है।
सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग
दरअसल, बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग लगने की सूचना करीब सोमवार रात 12:45 बजे उन्हें मिली। वहीं दमकल कर्मियों ने 10 फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया और पूरी बिल्डिंग को खाली कराया। बता दें, इस बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर मशहूर गायक शान का फ्लैट है और आग लगने के वक्त शान और उनका पूरा परिवार 11वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में मौजूद था। हालांकि, फिलहाल इस घटना में किसी की जान नहीं गई और कोई भी घायल नहीं हुआ है।
घंटों बाद आग पर पाया गया काबू
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन इसकी जांच अभी जारी है। हालांकि, सूचना पर मुंबई पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास शुरू कर दी और कुछ घंटों के बाद आग को बुझाने में सफलता मिली। इस दौरान बिल्डिंग में रहने वाले भी लोग बाहर आ गए। सामने आए इस वीडियो में सिंगर शान भी अपनी फैमिली के साथ अपार्टमेंट के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं।