Mathura News:निजी स्कूल वैन में रेडिएटर फटने से 4 बच्चे झुलसे , CM योगी ने ली जानकगरी

0 594

Mathura News:कान्हा की नगरी मथुरा के वृंदावन में शुक्रवार की सुबह एक स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से चार बच्चे बुरी तरह से जल गए . घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार फैल गई । झुलसे बच्चों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर छोड़ कर आया गया । पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने घटना के लिए स्कूल प्रबंधन के उपर जिम्मेदारी डाली गई । उधर, मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि हादसे में घायल हुए छात्रों का समुचित उपचार कराने की व्यवस्था हो । मुख्यमंत्री ने घायलों को हर संभव मदद प्रदान करने हेतु भी आर्डर दिया है ।

जानकारी के मुताबिक वृंदावन के कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की वैन आज सुबह पत्थर पुरा क्षेत्र से बच्चों को लेकर जा रही थी. चैतन्य विहार के पास वैन का रेडिएटर अचानक फट गया । रेडिएटर का गर्म पानी गिरने से छात्रा चित्रा और देव गोस्वामी समेत 4 बच्चे झुलस गए तेजी से झुलस गये ।

घटना से बच्चे डर गए और वैन में चीख-पुकार फैल गई । रेडिएटर फटने की आवाज के साथ ही हुए धमाके को सुन रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल मानवता दिखाते हुए वैन में बैठे अन्य बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी.

Also Read:-shaheen bagh bulldozer: Shaheen Bagh Breaking | Delhi Bulldozer News | अगला बुलडोजर अब शाहीनबाग पर

Also Read:-Patiala violence:काली मंदिर के पास सेना, खालिस्तान समर्थक गुटों में झड़प, 2 घायल
रिर्पेोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.