Mathura News:दो हादसों में छह लोग घायल

0 349

Mathura News : कस्बा के समीप अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में बैठे तीन यात्री घायल हो गए। तीनों दशहरा पर धरणीधर सरोवर बेसवां में स्नान करने जा रहे थे। वहीं दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए।
गुरुवार की सुबह सात बजे कस्बे से एक टेंपो बेसवां के लिए जा रहा था। कस्बा के समीप मथुरा रोड पर गांव लालपुर मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में मीरा देवी पत्नी कालीचरन, बृजवाला पत्नी मिट्ठनलाल निवासी सासनी रोड, अनिल निवासी मास्टर कालाेनी घायल हो गए। चालक गाड़ियों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा था। उन्हें अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। वहीं अजीत कुमार पुत्र हुकम सिंह व मनोज कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी भैंया धरणीधर सरोवर से स्नान करके लौट रहे थे। वहीं राधे पुत्र मोहर सिंह निवासी बेसवां घर लौट रहे थे। मथुरा रोड पर मोहकमपुर के समीप दोनों की बाइक में टक्कर हो गई। हाइसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गए। इन्हें सीएचसी लाया गया था। यहां से मेडिकल कालेज हास्पिटल रेफर किया गया है। गांव साथिनी में रात्रि करीब 10:30 बजे एक अनियन्त्रित ट्रक ने नीम के पेड़ में टक्कर मार दी। हादसे में पेड़ जड़ से उखड़ कर दुकानों की टिन शेड पर गिर गया।

ये भी पढ़ें –  13 जून 2022 का राशिफल: आज ही जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपकी सितारे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.