मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाई खास रणनीति, बीजेपी को देगी टक्‍कर

0 183

लखनऊ (Lucknow) । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश में हैं। बीजेपी (BJP) ने जहां 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय कर रखा है, तो विपक्षी दलों (opposition parties) का दावा है कि वे भगवा दल को बहुमत का आंकड़ा पार करने नहीं देंगे। सीटों की संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सबसे अहम है। आगामी आम चुनाव पिछले कुछ चुनावों से काफी अलग रहने वाला है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां साफ कर दिया है कि वे पिछली बार की तरह बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, तो मायावती की बसपा भी ताल ठोंकने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दलित और पिछड़ों की राजनीति करने वालीं मायावती ने लोकसभा चुनाव में वापसी की रणनीति तैयार कर ली है। उन्होंने भाजपा की ताकत को ही अपना हथियार बनाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें | शिवराज ने गाए फाग गीत वीडी ने उड़ाया गुलाल
पिछले कई चुनावों में हार का सामना कर चुकीं मायावती अपने संगठन को फिर से मजबूत करने की कोशिश में जुट गई हैं। संगठन के जरिए से ही वे ताकत का एहसास करवाने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने 15 मार्च को पड़ने वाली कांशीराम जयंती का दिन चुना है। बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही हैं। मालूम हो कि बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के चलते ही भाजपा को साल 2014 के बाद लगभग सभी बड़े चुनावों में जीत मिली है। फिर चाहे वह 2014 और 19 का लोकसभा चुनाव हो, या फिर 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव, सभी चुनावों में भाजपा ने बूथ लेवल तक की गई मेहनत और बूथ मैनेजमेंट के दम पर ही जीत दर्ज की।

बूथ स्तर तक पहुंचने के लिए मायावती ने बनाई रणनीति
कांशीराम जयंती को लेकर मायावती ने कई तैयारियां की हैं। बसपा ने अपने काडर को फिर से सक्रिय करने और लोगों को जागरूक करने के लिए कांशीराम के संघर्षों और जीवन से जुड़ा गाना तैयार करवाया है। पार्टी की रणनीति इस गाने को 15 मार्च के दिन प्रदेश के तमाम गांवों में बजाने की है। मुख्य सेक्टर से लेकर बसपा के बूथ लेवल के प्रभारियों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे इसके लिए तैयारियां शुरू कर दें। इस गीत में शोषित, गरीब, दलित आदि जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि मायावती फिर से गरीबों, दलितों और शोषित वर्ग के समाज को बसपा से जोड़ने की कोशिश में जुट गई हैं।

धीरे-धीरे बीजेपी ने दलित वोटर्स में की सेंधमारी
एक समय माना जाता था कि प्रदेश के बड़ी संख्या में दलित वोटर्स का मायावती को समर्थन हासिल है। चुनावों में एकतरफा वोट बसपा को जाते थे, लेकिन 2014 के बाद से साल-दर-साल भाजपा ने समीकरण को बदल दिया है। मुफ्त राशन समेत कई योजनाओं के जरिए मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में दलित वोटों में बड़ी सेंधमारी की है। यही वजह है कि मायावती को कुछ चुनावों में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। अब जब लोकसभा चुनाव के लिए महज एक साल का समय ही बचा है, तो बसपा बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है। इसके अलावा, पार्टी के अंदरखाने यह भी चर्चाएं तेज हैं कि बसपा ने प्रदेश के युवा वोटर्स को भी पार्टी से जोड़ने की रणनीति तैयार की है। इसके तहत मायावती अपने भतीजे आकाश को जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं। लंदन से पढ़े आकाश पिछले कुछ सालों से बसपा में सक्रिय हैं और कई पदयात्राएं व रैलियां कर चुके हैं। वहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव में भी मायावती ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी। अब माना जा रहा है कि 26 मार्च को होने वाली आकाश की शादी के मौके पर उन्हें पार्टी के भीतर कोई अहम जिम्मेदारी दी सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.