Mediclaim survey | फ़र्ज़ी मेडिक्लेम बीमा की जांच करने पहुँचे सर्वेयर की हॉस्पिटल स्टाफ ने की पिटाई, डॉक्टर सहित हॉस्पिटल स्टाफ गिरफ्तार कई फरार।

0 430

मेडिकल सर्वेयर का अपहरण कर मारपीट करने वाला डॉक्टर सहित चार गिरफ्तार |मीरा रोड पुलिस ने फर्जी मेडिक्लेम का गोरखधंधा चलाने वाले डॉक्टर,लैब असिस्टेंट को उनके दो साथियों को मेडिकल सर्वाइवर की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है (Medical Survey )| गिरफ्तार आरोपियों ने पीड़ित मेडिकल सर्वेयर का इसलिए अपहरण कर कार में जमकर पिटाई की थी क्योंकि पीड़ित ने आरोपियों द्वारा समिट किए फर्जी मेडिक्लेम बिल को पास करने से इनकार कर दिया था |पुलिस की माने तो गिरफ्तार आरोपियों के साथ इस गोरखधंधे में शहर के कई बड़े अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल है जिसकी जांच चल रही हैं |

फर्जी मेडिक्लेम मामले में मीरा रोड डिवीजन के एसीपी विलास सनप से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित मेडिकल सर्वेयर संजय कुमार दीक्षित ने मीरा रोड पुलिस स्टेशन में आकर यह शिकायत दर्ज कराई की आरोपी डॉक्टर रोहित मिश्रा ,लैब असिस्टेंट सीमांचल मिश्रा ,राजेश मिश्रा और रोहित मिश्रा ने 16 मार्च की शाम उसे मीरा रोड में बुलाकर पहले उसका गाड़ी में अपहरण किया उसके बाद गाड़ी के अंदर उसकी जमकर पिटाई की (Medical Survey )  ,पीड़ित की माने तो उसने आरोपियों द्वारा उसे दिए मेडिक्लेम बिल को उसने पास नही किया था इसलिए उसके साथ मारपीट कर पैसों की मांग की गई ,पीड़ित की शिकायत के बाद मीरा रोड पुलिस ने 18 मार्च को तीन आरोपियों आरोपी डॉक्टर रोहित मिश्रा ,लैब असिस्टेंट सीमांचल मिश्रा , और रोहित मिश्रा को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी राजेश मिश्रा अब भी फरार चल रहा हैं |पुलिस ने आरोपियों के पास से उस टाटा नेक्सा कार को भी बरामद किया है जिसमे आरोपियों ने पीड़ित का अपहरण कर उसकी पिटाई की थी |तीनो आरोपियों को 24 तारीख तक पुलिस कस्टडी मिली हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.