इस सरकारी स्कूल में कराई जा रही थी ‘मेरे अल्लाह’ प्रार्थना, टीचरों पर हुआ केस दर्ज

0 142

बरेली: बरेली के सरकारी स्कूल में इस्लामिक विधि से प्रार्थना कराने पर दो टीचरों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. स्कूल में ‘मेरे अल्लाह बुराई से बचाना’ प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने केस दर्ज कराया है. संगठनों का आरोप है कि मुस्लिम टीचर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे है.

प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. वहीं बीएसए ने आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया है. मामला थाना फरीदपुर के कमला नेहरू स्कूल का है. स्थानीय हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि अध्यापक नायक सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरूद्दीन जानबूझकर हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नियत से सुबह छात्र-छात्राओ को इस्लामिक विधि से प्रार्थना करवा रहे हैं.

यही नही बच्चों को धमकाया जा रहा है कि यही प्रार्थना करनी है. आरोप है कि दोनों टीचर छात्रों को इस्लाम धर्म की ओर प्रेरित करने के उददेश्य से यह काम कर रहे है. बच्चों में इस प्रार्थना से धर्मान्तरण करवाने की तैयारी की जा रही है. प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की गई है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक स्कूल में प्रार्थना का वीडियो वायरल हुआ था. मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा उसके मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.