मंत्री कपिल देव अग्रवाल 30 अगस्त से 02 सितम्बर 2022 तक जनपद हरदोई, सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी के भ्रमण पर

0 195

लखनऊः प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल 30 अगस्त से 02 सितम्बर 2022 तक जनपद हरदोई, सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं ओडीओपी के उद्यमियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण करेंगे।

30 अगस्त 2022 को अपरान्ह 04.30 से 18.30 बजे तक जनपद हरदोई के विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं ओडीओपी के उद्यमियों से संवाद करेंगे। इसके बाद सायं 06.35 बजे निर्माणधीन मेडिकल कालेज जिला चिकित्सालय के प्रागंण का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सायं 07.05 से रात्रि 8.00 बजे तक विचार परिवार के सदस्यों के साथ भेंट वार्ता करेंगे।

31 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 09.10 से 10.00 बजे तक कौढ़ा विकास खण्ड बावन हरदोई उच्च प्राथमिक विद्यालय, निराश्रित गौ आश्रय स्थल एवं आगंनबाडी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पूर्वान्ह 10.10 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक विकास भवन सभागार हरदोई में केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं, कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 03.00 बजे से 04.00 बजे तक निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग, नैमिषारण्य सीतापुर में पर्यटन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नैमिषारण्य धाम के उद्धार के लिए किये गये कार्यों एवं आगे की कार्य योजना पर प्रस्तुतीकरण को देखेंगे। इसके बाद सायं 04.10 बजे माँ ललिता देवी, चक्रतीर्थ एवं हनुमान गढ़ी के दर्शन पूजन करेंगे। सायं 05.00 बजे निराश्रित गौ आश्रय स्थल वर्मी सीतापुर पहुचेंगे। सायं 06.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग सीतापुर में जनप्रतिनिधियों के साथ भेंट वार्ता करेंगे। रात्रि 8.00 बजे से 9.00 बजे तक विचार परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे।

01 सितम्बर 2022 को पूर्वान्ह 09.15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व आगनबाड़ी केन्द्र खैराबाद सीतापुर का निरीक्षण करेंगे। पूर्वान्ह 10.05 बजे से 01.00 बजे तक केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं, कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सीतापुर मे करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक कचेहरी लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लखीमपुर खीरी में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। सायं 05.30 बजे सुन्दरवल के आगे कोरारा गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। सायं 06.30 बजे से 07.30 बजे तक लखीमपुर से दुधवा राष्ट्रीय पार्क तक के मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के कार्य का निरीक्षण करेंगे।

02 सितम्बर 2022 को पूर्वान्ह 09.30 बजे मलिन बस्ती सुभाष नगर नगर पालिका पलिया का निरीक्षण करेंगे। पूर्वान्ह 10.30 बजे धुसकिया गांव में चौपाल मे प्रतिभाग करेंगे एवं बालिका आश्रय पद्धति विद्यालय चन्दन चौकी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक परियोजना जनजाति विकास कार्यालय में ओडीओपी के उत्पाद के स्टाल का अवलोकन एवं उद्यमियों से संवाद करेंगे। फिर अपरान्ह 02 बजे से 04 बजे तक केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं, कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक दुधवा रेस्टा हाउस पलिया में करेंगे। इसके बाद सायं तक लखनऊ आयेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.