लखनऊ: प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप 01 सितम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक सर्किट हाउस हापुड़ में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पूर्वान्ह 11ः00 से 12ः30 बजे तक केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं, कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप अपरान्ह 12ः30 बजे से 01ः00 बजे तक परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 01ः00 बजे से 02 बजे तक मलिन बस्ती का भ्रमण एवं सहभोज करेंगे। फिर अपरान्ह 2ः30 बजे बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित किसी संस्था का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 02ः30 बजे से 3ः00 बजे तक समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय या छात्रावास का निरीक्षण एवं छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। फिर 03ः30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया जायेगा। अपरान्ह 04ः15 बजे निराश्रित गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। फिर अपरान्ह 04ः45 बजे जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना के परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। 02 सितम्बर, 2022 का पूर्वान्ह 08ः30 बजे गठगंगा, ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर के घाटों का निरीक्षण करेंगे।