Moderna vaccine : America में सभी वयस्कों को चौथी खुराक की तैयारी, माडर्ना ने एफडीए से मांगी इजाजत
Moderna vaccine : अमेरिकी दवा कंपनी माडर्ना ने देश के सभी वयस्कों को अपने कोविड-19 रोधी टीके की चौथी खुराक देने की इजाजत मांगी है। कंपनी ने अमेरिकी खाद्य व औषधि प्रशासन (FDA) के समक्ष इसके लिए आवेदन किया है।इस सप्ताह के आरंभ में एक अन्य अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने सभी बुजुर्गों को बूस्टर टीके की इजाजत देने के लिए एफडीए को आवेदन दिया है। माडर्ना का आवेदन उससे आगे बढ़कर है।
वह सभी अमेरिकी नागरिकों को चौथी खुराक की इजाजत चाहती है। माडर्ना ने कहा है कि कंपनी ने सभी वयस्कों को नई खुराक देने की इजाजत इसलिए मांगी है ताकि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों और चिकित्सा संस्थानों को एमआरएनए वैक्सीन की दूसरी बूस्टर खुराक का उचित उपयोग करने का अवसर मिल जाए। इससे ज्यादा उम्र के लोगों या अन्य रोगों के पीड़ित लोगों को भी टीके की चौथी खुराक देने की सुविधा मिल जाएगी।इस बीच अमेरिकी अधिकारियों ने देशवासियों को कोरोना रोधी टीकों की अतिरिक्त खुराक देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि कोविड-19 के कारण गंभीर रोगों व मौतों को रोका जा सके। व्हाइट हाउस ने भी कोरोना टीकों के अतिरिक्त डोज देने के लिए अमेरिकी संसद से आपात वित्तीय मंजूरी देने का आग्रह किया है।
वित्तीय मंजूरी मिलने पर अमेरिकी नागरिकों को टीकों की एक और खुराक या वैरिएंट के मुताबिक खुराक दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि चीन में एक बार फिर कोरोना लहर तेज हो गई है। 10 से ज्यादा शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। वहीं इस्राइल में दो बच्चों में ओमिक्रॉन के मौजूदा दो स्वरूपों से मिलकर बने नए वैरिएंट का पता चला है। इन खबरों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठनों के साथ ही विभिन्न सरकारों ने भी एहतियाती इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
Also Read: Covid 19 : कोविड के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 2539 लोगों को हुआ कोरोना, 60 की मौत
रिपोर्ट- शिवी अग्रवाल