तीसरी बार बन रही मोदी सरकार, NDA को 400 से अधिक सीटें मिलने का Exit Poll का दावा

0 109

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो चुका है। इसके साथ ही शुरुआती एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के आंकड़े सामने आ गए है। एग्जिट पोल की मानें तो, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए एक बार फिर से कर्नाटक में एकतरफा जीत हासिल कर रही है।

रिपब्लिक टीवी-पी मार्क का सर्वेक्षण
‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी।

रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़ का एग्जिट पोल
‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़’ के एग्जिट पोल में राजग को 353-368 सीट और विपक्ष को 118-133 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

एनडीए को 400 से अधिक सीटें
India TV-CNX के Exit poll में एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिल रही है। इंडिया टीवी सीएनएक्स ने एनडीए को 401 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। जबकि इंडिया अलायंस को 139 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

क्या कहते हैं जन की बात के आंकड़े
‘जन की बात’ के सर्वेक्षण में सत्तारूढ़ राजग को 362-392 सीट और विपक्षी गठबंधन को 141-161 सीट दी गई हैं। ‘एक्सिस माई इंडिया’ और ‘टुडेज़ चाणक्य’ सहित कई अन्य एग्जिट पोल ने शाम 7.15 बजे तक पूर्ण परिणामों की भविष्यवाणी नहीं की थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.