मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट, T20 वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती है जगह

0 180

नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू होने में कुछ दिन बाकी है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। वहीं अब खबर मिली है कि, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

मोहम्मद शमी ने मंगलवार को बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हुए फिटनेस टेस्ट पास किया है। अब आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट के लिए मोहम्मद शमी मजबूत दावेदार होंगे। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अब मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज के साथ आगामी कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि बुमराह की जगह शमी को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल सकती है।

T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है। हालांकि, भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। जबकि, भारतीय टीम 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.