मोमिनपुर हिंसा की जांच करेगा NIA, गृह मंत्रालय ने दिए आदेश, सकते में ‘ममता’ सरकार

0 217

नई दिल्ली. इस समय की बड़ी खबर के अनुसार, अब गृह मंत्रालय (MHA) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में 9 अक्टूबर को हुई हिंसा (Mominpur Violence) की जांच करने के महत्वपूर्ण आदेश दिए हैं। इसके साथ ही NIA ने FIR दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। गौरतलब है की इससे पहले मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस कर रही थी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में मोमिनपुर, कोलकाता का ही एक अल्पसंख्यक बहुल इलाका है। यहां बीते 9 व 10 अक्तूबर की रात को भयंकर उपद्रव हुआ था। साथ ही इस दौरान कई वाहन फूंक दिए गए थे। दरअसल, कुछ घरों व दुकानों के बाहर जबर्दस्ती झंडे लगाए जाने के बाद यहां जबरदस्त हिंसा भड़की थी। तब बंगाल के मुख्य विपक्षी दल BJP ने इस हिंसा को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया था।

अब जबकि गृह मंत्रालय (MHA) ने NIA को मोमिनपुर हिंसा की जांच के लिए आदेश दे दिया है. ऐसे में अब जल्द ही NIA की टीम मौके पर पहुंचकर जायजा ले सकती है। फिलहाल NIA ने मोमिनपुर हिंसा को लेकर केस दायर कर लिया है। अब तक इसकी जांच पश्चिम बंगाल पुलिस कर रही थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.