राजस्थान में आगे बढ़ रहा मॉनसून, आने वाले दिनों में पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी

0 63

जयपुर : देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजस्थान में भी मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है जिससे यहां गर्मी से राहत मिलने के साथ ही बारिश हादसों को कारण भी बन रही है। राज्य में बीते चौबीस घंटे में कई जगह मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने यहां आने वाले दिनों में कई जगह भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में तथा पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के अनेक भागों में बादलों के गर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है। दौसा में गुरुवार रात को जोरदार बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन, पाली में 72 मिलीमीटर व पूर्वी राजस्थान में मसूदा, अजमेर में 91.5 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

लगातार बारिश के कारण जोधपुर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में कई इलाकों में जल भराव भी हो गया जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण लगभग पूरे राज्य में तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है जिससे यहां लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत भी मिली है। मॉनसून के आने से यहां मौसम भी सुहावना हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.