भोपाल (Bhopal)। आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 23 जिलों (23 districts) मे आंधी के साथ जोरदार बारिश (Heavy rain with storm) होगी. जबकि, 24 जिलों में आंधी के साथ गरज-चमक के आसार हैं. इन जिलों में हवाओं की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा (Wind speed 50 km per hour) हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर (Arabian Sea) में मानसून (Monsoon) सक्रिय है. राजस्थान और गुजरात में चक्रवात बनते दिखाई दे रहे हैं. केरल से महाराष्ट्र तक बनी ट्रफ लाइन की वजह से मानसून का प्रभाव बढ़ गया है. प्रदेश के 49 जिलों में मानसून प्रवेश कर गया है. इस वजह से अब पूरे प्रदेश में कहीं मध्यम से लेकर तेज बारिश होगी. कई जगह गरज-चमक होगी और तेज हवाएं चलेंगी।
पचमढ़ी में पारा पचमढ़ी में पारा 21.2 डिग्री पहुंच गया है. जबकि, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में पारा 42.2 डिग्री पर है. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, सिवनी, कटनी, पन्ना, मैहर, जबलपुर, ग्वालियर, दतिया, सतना, रीवा में आंधी के साथ बारिश होगी. वहीं, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया. अशोकनगर में गरज-चमक के साथ आंधी चलने के आसार हैं. इन जिलों में कम से मध्यम बारिश हो सकती है।
इन शहरों का तापमान गिरा
पचमढ़ी में पारा 21.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 23.2 डिग्री, खंडवा और मलाजखंड (बालाघाट) में 23.4 डिग्री, छिंदवाड़ा में 23.5 डिग्री, राजगढ़ में 23.6 डिग्री पहुंच गया है. 25 जून को शाजापुर, आगर मालवा, खजुराहो, शिवपुरी, सिवनी, उमरिया, नर्मदापुरम, ग्वालियर, बैतूल, भोपाल और धार में जोरदार बारिश हुई. जबकि, जबलपुर, नरसिंहपुर, देवास, दमोह, इंदरौर, डिंडोरी, मंदसौर, खंडवा गुना, राजगढ़, सागर, छिंदवाड़ा, मुरैना, अशोकनगर, हरदा, झाबुआ, रतलाम सिंगरौली, नीमच, विदिशा, धार, अलीराजपुर, रायसेन सहित कई जिलों में रात को कहीं आंधी चली, तो कहीं हल्की बारिश हुई. सीधी में लोग गर्मी से परेशान हुए।