गोरखपुर से 22 दिनों तक 100 से अधिक ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, ये है वजह

0 56
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे लाखों की संख्या में यात्री प्रभावित होंगे। जिले से चलने वाली करीब 100 से अधिक ट्रेने फिलहाल 3 मई तक के लिए निरस्त कर दी गई हैं। इनमें से कई सारे ट्रेनें ऐसी हैं जिनका रूट डायवर्जन कर दिया गया है। रेलवे की ओर से लिए गए इस मेगा ब्लॉक के चलते आम यात्रियों को अब कुछ दिनों तक समस्या का सामना करना पड़ेगा।

डेमिनगढ़ स्टेशन से गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बीच रेलवे की ओर से तीसरे रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में रेलवे की ओर से 22 दिनों का बड़ा मेगा ब्लॉक लिया गया है। 3 मई तक लिए गए इस मेगा ब्लॉक के चलते जिले से गुजरने वाले करीब 122 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई सारी रद्द कर दी गई हैं तो कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

प्री नॉन इंटरलॉकिंग और रीमॉडलिंग का होना है कार्य
रेलवे ने गोरखपुर स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और रीमॉडलिंग के कार्य के लिए मेगा ब्लॉल लिया है। ऐसे में पहले चरण में प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा जो कि 12 से 26 अप्रैल के बीच पूरा किया जाना है। इसके बाद 27 अप्रैल से 3 मई तक जंक्शन के रीमॉडलिंग का काम शुरू होगा। काम कम्लीट होने के बाद 4 मई से ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।

यह ट्रेनें कुछ तारीखों पर रहेंगी निरस्त

  • 05057 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन
  • 05058 दिल्ली गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
  • 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
  • 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल
  • 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
  • 15082/15081 गोमती नगर-गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस
  • 55093 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी
  • 55094 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर
  • 55091 गोण्डा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी
  • 55092 सीतापुर सिटी-गोण्डा पैसेंजर
  • 55032 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी
  • 55031 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी
  • 05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल

कुछ अन्य ट्रेनें भी खास तारीखों पर निरस्त रहेंगी
कुछ अन्य ट्रेनें भी गोरखपुर से कुछ खास तारीखों पर निरस्त रहेंगी। रिजर्वेशन कराने से पहले एक बार चेक जरूर करें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

  • 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
  • 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
  • 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल
  • 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी
  • 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस
  • 55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज सवारी गाड़ी
  • 55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज सवारी गाड़ी
  • 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस
  • 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
  • 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस
  • 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:19