नई दिल्ली : अमेजॉन.कॉम आईएनसी की कुल वर्कफोर्स में 18000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से (From Job) निकाला जाएगा । अमेजॉन के चीफ एग्जिक्युटिव एंडी जेसी (Andy Jesse) ने यह जानकारी दी ।
अमेजॉन में लेऑफ से जुड़े फैसलों की जानकारी 18 जनवरी से देना शुरू हो जाएगी। एंडी ने कहा कि इस लेऑफ का सबसे बड़ा असर कंपनी के ई-कॉमर्स और ह्यूमन रिसोर्स (मानव संसाधन) ऑर्गनाइजेशन पर पड़ेगा। गौर करने वाली बात है कि अमेजॉन की कुल कॉरपोरेट वर्कफोर्स में करीब 3,00,000 लोग हैं और कंपनी करीब 6 प्रतिशत की छंटनी कर रही है।
बता दें कि कुछ समय पहले ही अमेजॉन ने नए लोगों को भर्ती करने के लिए बेसिक सैलरी को डबल कर दिया था और अब इस छंटनी के साथ कंपनी ने यूटर्न ले लिया है। जेसी ने अपने नोट में कहा कि उतार-चढ़ाव वाली इकोनॉमी के चलते ऐनुअल प्लानिंग काफी मुश्किल रही है। हमने पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से लोगों को नौकरी पर रखा।
अमेजॉन के कुल वर्कफोर्स की बात करें जिसमें वेयर हाउस स्टाफ भी शामिल है तो कंपनी के पास कुल 15 लाख से ज्यादा लोग हैं। वॉलमार्ट के बाद यह अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी निजी कंपनी है। अनुमानित मंदी के चलते पिछले कुछ समय में अमेजॉन की ग्रोथ में कमी आई है और इसके चलते कंपनी को खर्चों में कटौती करने को कहा गया है। पिछले साल अमेजॉन का शेयर प्राइस भी आधा रह गया। अमेजॉन ने सबसे पहले नवंबर में अपनी डिवाइस डिवीजन से लोगों की छुट्टी करनी शुरू की थी।