मध्य प्रदेश में 2800 से अधिक नौकरियां निकाली गई हैं. इस भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में यह नौकरी पाने का गोल्डन चांस है. दरअसल लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने स्टाफ नर्स की भर्तियां निकाली है. कुल 2877 वैकेंसी निकाली गई हैं. जिनमें पुरुषों के लिए 288 एवं महिलाओं के लिए 2589 पद सम्मिलित हैं. कैटेगेरी वाइज वैकंसी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. जिसकी प्रक्रिया 13 जून से आरम्भ होगी. वहीं आवेदन 4 जुलाई 2023 तक किया जा सकेगा. आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल पोर्टल mponline.gov.in पर आयोजित की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 13 जून 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 4 जुलाई 2023
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 43 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता:-
बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग के साथ मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में पंजीकृत कैंडिडेट्स भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.
वेतनमान:-
बता दें कि पदों पर भर्ती संविदा आधार पर की जाएगी. जिसके तहत अनुबंध 31 मार्च 2024 तक रहेगा. इसे बाद के वर्षों के लिए बढ़ाया भी जा सकेगा. 20,000 रुपए शुरुआती मासिक वेतन दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए एवं नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे क्लिक करें.