34 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने लिया एकमुश्त समाधान योजना का लाभ, योजना का लाभ लेने हेतु मात्र तीन दिन शेष
लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया है कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया समाधान के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही ‘एक मुश्त समाधान योजना’ से 11 जुलाई तक लगभग 34 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इस योजना में एल0एम0वी0-5 (निजी नलकूप) एल0एम0वी0-1 (घरेलू) तथा एल0एम0वी0-2 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को अपने बकाये में 100 प्रतिशत ब्याज/सरचार्ज की छूट मिल रही है।
इसके अतिरिक्त इस योजना के द्वारा 01 लाख रुपये तक के बकायेदार 06 किश्तों में तथा 01 लाख रुपये से ऊपर के बकायेदार 12 किश्तों में अपने बकाये विद्युत बिल का भुगतान कर सकते है। शर्मा ने प्रदेश के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि सभी विद्युत बकायेदार 15 जुलाई तक इस योजना का लाभ लेकर अपना नाम बकायेदारों की सूची से हटवा ले जिससे उनको निर्बाध विद्युत आपूर्ति होती रहे।