हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रूम हीटर के शॉर्ट सर्किट होने पर घर में आग लग गई। जिससे मां समेत दो मासूम बेटियां जिंदा जल गईं। सूचना मिलने पर फील्ड यूनिट की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
ये घटना कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव का है। राजू पाल का परिवार गुरुवार रात कमरे में हीटर जलाकर सोया हुआ था। रात साढ़े दस बजे के करीब हीटर के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। जिसमें राजू की 28 साल की पत्नी अनिता और उसके दो मासूम बेटियां मोहिनी (6) और रोहिणी (3) जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी समेत आला अधिकारी गांव पहुंचे।
पंचायातनाम की कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि हीटर के शार्ट सर्किट से बिस्तर में आग लगने से मां और बच्चियां जल गईं। फील्ड यूनिट की टीम और पुलिस जांच में जुट गई है।