लखीमपुर-खीरी। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में धौरहरा सांसद रेखा वर्मा और उनके चालक को आरोप सिद्ध न होने पर कोर्ट ने बरी कर दिया है। वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान थाना ईसानगर में धौरहरा सांसद रेखा वर्मा व उनके चालक संतोष कुमार के खिलाफ सचल दल ने चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज कराया था। इस मामले की सुनवाई एसीजेएम मोना सिंह की कोर्ट में हुई।
शुक्रवार को एसीजेएम मोना सिंह ने अदालत में देर शाम फैसला सुनाया। मुकदमे में अभियोजन पक्ष आरोप को साबित करने में विफल रहा। इस पर अदालत ने आरोप सिद्ध न होने पर सांसद रेखा वर्मा व चालक संतोष को बरी कर कर दिया है। मुकदमे में अभियोजन पझ आरोप को साबित करने में विफल रहा।अभियोजन पक्ष ने मुकदमे के समर्थन में गवाह पेश किए, लेकिन आरोप को साबित करने में विफल रहा। शुक्रवार को अदालत के फैसले को लेकर लोगो की नजरें टिकी थी।