MS Dhoni 41st Birthday:जिस तरह शुरू हुआ करियर उसी तरह हुआ खत्म ,भारतीय किक्रेट कि जान थे माही

0 356

MS Dhoni 41st Birthday : ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 41 साल के हो चुके है । माही इन दिनों लंदन में हैं और वहीं पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है . धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले चुके है . इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी अभी भी आईपीएल (IPL) खेल रहे हैं. चलो जानते उनसे जुड़ी कुछ खास बात

1-धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 4 ट्रॉफी अपने नाम की हैं.
2-2009 चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी ने एक ओवर फेंका और ट्रैविस डॉवलिन का विकेट अपने नाम किया था.
3-भारत के 2007 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराने के बाद एमएस धोनी टी20 इंटरनेशनल में बॉल आउट जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं.
4-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी सफलता होने के बावजूद, एमएस धोनी ने कभी रणजी ट्रॉफी या कोई घरेलू टूर्नामेंट नहीं जीता.
5-धोनी 2009 में 41 साल में न्यूजीलैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान थे.
6-एमएस धोनी 2008 और 2009 में ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर थे. उन्होंने 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
7-एमएस धोनी उन कई सफल क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत डक के साथ की.
8-एमएस धोनी अब तक के पहले और एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने ICC की तीनों ट्राफी जीती हैं.
9-2007 में एक एफ्रो-एशियाई मैच में महेला जयवर्धने के साथ धोनी की 218 रनों की साझेदारी उस समय वनडे मैचों में सबसे अधिक छठे विकेट की साझेदारी थी.
10-एमएस धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रनों के साथ एक विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था.
11- उसी पारी में धोनी एक वनडे में 10 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

ये भी पढ़ें –हज के लिए बिना मास्क के बड़ी संख्या में सऊदी अरब पहुंच रहे हैं लोग, पिछले महीने हटाई कोरोना पाबंदियां 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.