MS Dhoni invests in Garuda Aerospace:धोनी बने PM Modi के ड्रोन स्टार्टअप के Brandambassador
MS Dhoni invests in Garuda Aerospace:भारत में तेजी से ड्रोन का कारोबार बढ़ने वाला है । कई दिनों दिल्ली में ड्रोन महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने ड्रोन को घर-घर तक पहुंचाने का रोडमैप बताया था, खासकर किसानों के लिए ड्रोन फायदेमंद साबित होती
अब खबर है कि देश के ड्रोन इंडस्ट्रीज ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्रभावित किया है . महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई स्थित भारतीय ड्रोन स्टार्टअप में निवेश भी किया है . साथ ही वे ब्रांड एंबेसडर भी बनाए गये है
इसके अलावा गरुड़ एयरोस्पेस एक सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर में शामिल होने वाला पहला ड्रोन स्टार्ट- भी है । हालांकि इस डील के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल और कितना निवेश किया है, इसका खुलासा तो नही हुआ है ।
सोमवार को ड्रोन कंपनी की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में धोनी के हवाले से कहा गया, ‘मैं गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर खुश हूं और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले अद्वितीय ड्रोन समाधानों के साथ उनकी विकास की कहानी को देखने के लिए उत्सुक हूं.’
देश के 26 शहरों में संचालित 300 ड्रोन और 500 पायलटों से लैस, गरुड़ एयरोस्पेस ड्रोन निर्माण सुविधाओं को हाल ही में पीएम मोदी ने लॉन्च कर चुके है । क्रिकेटर धोनी इससे भी कई व्यवसाय कर चुके है । धोनी कपड़े, शराब और कृषि जैसे उद्योगों से जुड़े हैं. कृषि को ध्यान में रखकर धोनी ने अब ड्रोन कंपनी में निवेश करेंगे ।
पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने ड्रोन महोत्सव में कहा था कि मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ड्रोन का उपयोग तेजी से बढ़ेगा. मैं फिर से देश और दुनिया भर के निवेशकों को बुलाना चाहता हुं । उद्योग, ड्रोन को लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए मैं विशेषज्ञों से भी अपील कर रहा हूं. मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि नए ड्रोन स्टार्टअप सामने जरुर आए ।
ये भी पढ़ें – Bjp Mp Tejashwi Surya Gives Anti Islam Statement:नूपुर शर्मा के बाद इस्लाम पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का विवादित बयान