नई दिल्ली : आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने सभी को चौंकाते हुए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. बड़ी खबर ये है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अचानक कैप्टेंसी छोड़ दी है और अब ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के नए कप्तान बनाए गए हैं. धोनी ने पिछले ही सीजन चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल जिताया था और अब उन्होंने टीम की कमान गायकवाड़ को सौंप दी है.
धोनी ने चेन्नई को पांच बार आईपीएल तो जिताया ही इसके साथ-साथ उन्होंने टीम को पांच बार फाइनल में भी जगह दिलाई. वो इकलौते कप्तान हैं जो 10 आईपीएल फाइनल खेले हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी है. वहीं 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 226 मैच खेले
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 133 मैच जीते, 91 में हार मिली
धोनी की कप्तानी में जीत प्रतिशत 59.38 फीसदी रहा.
धोनी ने बतौर कप्तान 4660 रन बनाए
बतौर कप्तान धोनी के बल्ले से 22 अर्धशतक निकले.
धोनी ने बतौर कप्तान 218 छक्के और 320 चौके लगाए.